The flight routes have been divided into seven bands based on the flight duration. The first band, which would have its specific lower and upper limits of air fare, will consist of flights that are of less than 40 minutes. Second, third, fourth and fifth bands of upper limits would be of flights with durations of 40-60 minutes, 60-90 minutes, 90-120 minutes and 120-150 minutes, respectively.
25 मई से हवाई यात्रा शुरू की जाएगी. इस दौरान यात्रियों को कई प्रकार के नियमों का पालन करना होगा. सरकार ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें हवाईअड्डे पर चेक इन की व्यवस्था का न होना भी शामिल है. साथ ही सरकार ने हवाई यात्रा के किरायों पर लगाम लगाने के लिए भी हवाई किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा निर्धारित की है.नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हवाई यात्रा के किरायों की सीमा को यात्रा के समय आधार पर 7 बैंड में बांटा गया है.
#Coronavirus #COVID-19 #Lockdown #AirSrvicesResume